Skip to main content

CHAPTER-1 । प्रताप नगर की मकर संक्रांति ।

ध्यान दें~ यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है तथा इसका किसी भी व्यक्ति, जगह से कोई संबंध नही है। 😜

CHAPTER-1

 

प्रताप नगर की मकरसंक्रांति।

शाम का समय था। मै, सत्यम, शुभम,और विकास पहुच गए घर की छत पर। 3 साल लगातार कॉलेज होस्टल में रहने के बाद अब हम कॉलेज के आखिरी साल प्रताप नगर जयपुर में एक किराये के घर में रहते थे। मकर संक्रांति का दिन था तो सभी लोग उस दिन अपने अपने घरों की छत पर थे और पतंग-बाज़ी का आनंद ले रहे थे। पूरा आसमान पतंगों से भरा हुआ था, बहुत से लोग छत पर स्पीकर लगा कर गाने भी बजा रहे थे। हम भी पतंग लेकर आये थे और शुभम में आत्मविश्वास तो इतना था कि एक ही पतंग खरीद कर लाया था। शुभम ने बोला था एक ही बहुत है, मेरे लिए सबकी पतंग इस एक से ही काट दूंगा और जब अपनी पतंग कट जाएगी तो इसके बाद उस दिन पतंग नही उड़ाऊंगा। उसे अपने मांझे पर और खुद पर बहुत भरोसा था।

फिर पतंग उड़ाना शुरू किया, एक एक करके शुभम पतंग काटने में लग गया। करीब 17 पतंग काट दी थी शुभम ने। हमे लगा की अब तो भाई की पतंग कोई नही काट सकता ये तो स्टार है, तभी एक पतंग शुभम की पतंग के ठीक पास उड़ने लगी, देखा तो पता चला कि पतंग तो शिवांगनी उड़ा रही थी जो कि ठीक हमारे घर के सामने रहती थी। शुभम को शिवांगनी बहुत अच्छी लगती थी, वो उसे अपना दोस्त भी बनाना चाहता था। वो छत पर पतंग उड़ा रही थी और उसका पूरा परिवार उस वक़्त छत पर उसके साथ ही था। उसके पापा ने उसे पतंग उड़ा कर दी थी और वो उसके साथ ही खड़े हुए थे। मैंने कहा 'शुभम ज्यादा सोच मत, अगर उसकी पतंग नही काटी तो फिर क्या मजा? काट दे उसकी पतंग भी।' शुभम ने कहा पहले उसकी पतंग को थोड़ा और ऊपर आने दे फिर काटूंगा। बस अब पेंच होने ही वाला था उसकी पतंग का और हमारी पतंग का। शुभम ने पेंच ले लिया और हम लोग शिवांगनी को देख रहे थे कि वो कैसे अपनी पतंग बचाती है। तभी उसके पापा ने शिवांगनी के हाथ से मांझा लिया, उसे थोड़ा खींचा और छोड़ा, फिर वापस शिवांगनी को दे दिया। ठीक उसी वक़्त शुभम बोला 'भाई अपनी पतंग गयी।'

हम चौक गए, हमने देखा शुभम के हाथ मे था तो सिर्फ मांझा, जिस पर शुभम को बहुत भरोसा था। शुभम तो अपनी आंखों से देखता ही रह गया कि ये क्या हो गया, जब अपना प्रभाव दिखाना था, तब ही पतंग कट गई। शिवांगनी के पापा ने हमारी पतंग काट दी वो भी बहुत आसानी से और फिर से पतंग शिवांगनी के हाथ मे दे दी। बाद में अंकल पीछे हमारी तरफ मुँह करके हम लोगो को देख रहे थे, मानो जैसे मन ही मन मे कह रहे हो 'बेटा क्या सोच कर आये थे, की लड़की है तो पतंग काट लो उसकी?'

उनके घर के पास की छत पर कुछ लड़के थे जिनकी 2 पतंगे हम काट चुके थे, वो भी पहले तो आश्चर्यचकित हो गए कि अंकल ने हमारी पतंग काट दी, अंकल तो इसमें माहिर निकले, फिर वो भी हंसने लगे। अब क्या करे! शुभम ने बोला था दूसरी पतंग नही उड़ाएगा तो उसने उड़ाई भी नही।

हम बस वही छत पर आसमान में उड़ती पतंगों को देखने लगे। जब अंधेरा हुआ तो उडती लालटेनों से आसमान जगमगा रहा था। बहुत ही सुंदर नज़ारा था वो। तो कुछ ऐसा रहा हमारा मकर संक्रांति का त्यौहार। अब देखते है शुभम का फिर से शिवांगनी के साथ कोई पेंच होता है या नही!


~लोकेश शर्मा।

CHAPTER-2  प्रताप नगर की महाशिवरात्रि 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मैं वहीं पर खड़ा तुमको मिल जाऊँगा। डा. विष्णु सक्सेना।

मैं वहीं पर खड़ा तुमको मिल जाऊँगा जिस जगह जाओगे तुम मुझे छोड़ कर। अश्क पी लूँगा और ग़म उठा लूँगा मैं सारी यादों को सो जाऊंगा ओढ़ कर ।। जब भी बारिश की बूंदें भिगोयें तुम्हें सोच लेना की मैं रो रहा हूँ कहीं। जब भी हो जाओ बेचैन ये मानना खोल कर आँख में सो रहा हूँ कहीं। टूट कर कोई केसे बिखरता यहाँ देख लेना कोई आइना तोड़ कर। मैं वहीं पर खड़ा तुमको....... रास्ते मे कोई तुमको पत्थर मिले पूछना कैसे जिन्दा रहे आज तक। वो कहेगा ज़माने ने दी ठोकरें जाने कितने ही ताने सहे आज तक। भूल पाता नहीं उम्रभर दर्द जब कोई जाता है अपनो से मुंह मोड़ कर। मैं वहीं पर खड़ा तुमको...... मैं तो जब जब नदी के किनारे गया मेरा लहरों ने तन तर बतर कर दिया। पार हो जाऊँगा पूरी उम्मीद थी उठती लहरों ने पर मन में डर भर दिया। रेत पर बेठ कर जो बनाया था घर आ गया हूँ उसे आज फिर तोड़ कर। मैं वहीं पर खड़ा तुमको....... ~ डा. विष्णु सक्सेना ।

पीयूष मिश्रा की कुछ कविताएं। पीयूष मिश्रा।

Includes :- One Night Stand... क्या नखरा है यार... कुछ इश्क किया कुछ काम किया। कौन किसको क्या पता... अरे, जाना कहां है...? °One Night Stand... खत्म हो चुकी है जान, रात ये करार की, वो देख रोशनी ने इल्तिज़ा ये बार बार की। जो रात थी तो बात थी, जो रात ही चली गयी, तो बात भी वो रात ही के साथ ही चली गयी। तलाश भी नही रही, सवेरे मकाम की, अंधेरे के निशान की, अंधेरे के गुमान की। याद है तो बस मुझे, वो होंठ की चुभन तेरी, याद है तो बस मुझे, वो सांस की छुअन तेरी। वो सिसकियों के दौर की महक ये बची हुई, वो और, और, और की, देहक ये बची हुई। ये ठीक ही हुआ...

धीरे धीरे समय निकलता जा रहा है, हाथ से रेत की तरह फिसलता जा रहा है।

धीरे धीरे समय निकलता जा रहा है, हाथ से रेत की तरह फिसलता जा रहा है, कोई न कोई याद बनाते जा रहा हूँ लिख-लिखकर इन्हें सजाते जा रहा हूँ। यादो का भी नाटक हो रहा है, कुछ यादें याद करके दुख हो रहा है, तो