नया साल हैं, नयी बात करते हैं।
जो बीता बीते साल उस से सीख कर,
कठिन जिंदगी को थोड़ा आसान करते हैं,
कि पुरानी हार तो अब हो गई पुरानी,
नया मुकाम और नया प्रयास करते हैं।
जो कुछ रह गई अनसुलझी पहेलियाँ,
नये साल में उनका ये सुझाव करते हैं,
कि ईर्ष्या मनमुटाव घमंड दर्द उदासी,
सबको भूलाकर दिल में खुशी भरते हैं।
बीती बातें, बीते मतभेद अब
छोड़ो भी,
अपने पराये सब साथ मिलकर रहते हैं,
कि कुछ गलतियां आप मेरी भूल जाओ,
कुछ गलतियां हम आपकी माफ करते हैं।
नया साल हैं, नयी बात करते हैं।
Comments
Post a Comment