प्यार,
जानता
हूँ, मैं जानता हूँ की काफी समय बीत गया है। काफी समय बीत गया है, हमे एक दुसरे से
अलग हुए, पर मैं आज भी उन पुरानी यादों में खोया रहता हूँ। वो यादें जो कभी मेरे
जीवन में खुशियों की रोशनी हुआ करती थी, वो आज मुझे कई घंटे उदास रखती है।
क्या
तुम खुश हो, मेरे बिना? शायद हो लेकिन मैं नहीं।
कल
रात तुम्हारे लिखे हुए पुराने खत पढ़ रहा था, “मैं तुमसे मिलने से पहले तक ये नहीं
जानती थी की प्यार क्या होता है? पर अब जानती हूँ। तुम मेरे लिए सब कुछ हो। अगर
भगवान भी स्वयं हमे अलग करने की कोशिश करे तो वो भी हमे एक दुसरे से अलग नहीं कर
पायेगा।” ऐसी कई बातें है, जो उनमे लिखी थी, आज जिनका कोई अर्थ नहीं है। पता नहीं
ये बातें सच भी थी या नहीं, या फिर किसी और के लिए बदल गई है।
वो रात जब हम आखिरी बार मिले थे, वो रात जब
मेरा वस्तिकता से सामना हुआ। जब तुमने मुझ पर कठोर शब्दों से वार किया। तुम तो चली
गयी थी, पर मैं वही खड़ा रहा उसी जगह पर। रोता रहा काफी देर, और सोचता रहा की आखिर
मेरे साथ ऐसा क्यूँ हुआ?
तुमने कहा था की मुझसे दूर रहना, पर ये मेरा
दिल आज भी तुम्हारे करीब है। आज भी वो सिर्फ तुम्हे याद करता है, सिर्फ तुम्हारा
ही नाम लेता है। ये जानते हुए भी की तुमने मुझे छोड़ दिया, ये तुमसे नफरत नहीं कर
सका। प्यार हम दोनों करते है, मैं तुमसे और तुम किसी और से।
तुमसे
अलग होने के बाद से आज तक मैं तुम्हारे खयालों में खोया रहता था, उदास रहता था,
मैं मेरे जीवन को बर्बाद कर रहा था। पर अब और नहीं, मैं अपने जीवन को अब बर्बाद
नहीं करूँगा, मैं तुम्हारी याद में, रातो को अब नहीं
जागूँगा, अपने ऊपर किसी गम के बादल को मंडराने नहीं दूंगा, अपनी बची कुची जिन्दगी
को हंसी-खुशी से जियूँगा, क्योंकि मैं जनता हूँ की, मैं गलत नहीं हूँ।
इस आखिरी खत के साथ तुम्हे आखिरी बार जो कुछ कहना चाहता था, वो कह दिया। मुझे नहीं मालुम, इस खत का क्या होगा? तुम इसे पढ़ोगी या इसे बिना खोले ही किसी कचरे के डब्बे में फैंक दोगी या फिर गुस्से में इसके टुकड़े टुकड़े कर हवा में उड़ा दोगी।
इस आखिरी खत के साथ तुम्हे आखिरी बार जो कुछ कहना चाहता था, वो कह दिया। मुझे नहीं मालुम, इस खत का क्या होगा? तुम इसे पढ़ोगी या इसे बिना खोले ही किसी कचरे के डब्बे में फैंक दोगी या फिर गुस्से में इसके टुकड़े टुकड़े कर हवा में उड़ा दोगी।
खैर
तुम जो भी फैसला लोगी अच्छा ही होगा।
अगर
जीवन में कभी अँधेरा इतना बढ़ जाए की तुम्हे अपने साए से भी डर लगने लगे, तुम अपने को
अकेला और कमजोर समझने लगो, कोई तुम्हारा साथ दे या ना दे, पर मेरा हाथ हमेशा तुम्हारा
इंतजार करता मिलेगा, भले ही वो जीवन का कोई सा भी पड़ाव हो।
आशा
है तुम अपने जीवन में खुश रहोगी।
Comments
Post a Comment