खुश रहने की बहुत इच्छा है,
मगर खुश रह भी नही सकता।
जोर से रोने का मन कर रहा है,
मगर खुल कर रो भी नही सकता।
तुझ पर बहुत गुस्सा आ रहा है,
मगर गुस्सा कर भी नही सकता।
बहुत कुछ मुझे बताना है तुझे,
मगर अब बता भी नही सकता।
मेरा सब कुछ दूर चला गया है,
मेरा सब कुछ दूर चला गया है,
मगर मैं कुछ कर भी नही सकता।
मिलने को तो कोई और मिल जाये,
मगर तुझे तो भुला भी नही सकता।
Comments
Post a Comment