Skip to main content

वो तुम नही थी। लोकेश शर्मा।



वो लड़की मुझे दिखी,
जो किसी से बात कर रही थी।
वो ही काला टॉप और,
हल्के ग्रे कलर की जीन्स पहनी थी।
बाल थे उसके खुले खुले,
मेरी तरफ पीठ करके खड़ी थी।
फिर बात खत्म कर वो,
उस जगह से आगे चल पड़ी थी।
काला छोटा बैग लटका था,
और चलने की स्टाइल भी वही थी।

---1---

मैं भी दौड़ने लगा उसके पीछे,
मिलूंगा आज उस से, खुशी बड़ी थी।
मेरी उत्साहित ज़बान ने उसे,
दौड़ते-दौड़ते पीछे आवाज भी दी थी।
सुना नही होगा शायद उसने,
वो आवाज सुन पीछे नही मुड़ी थी।
मैंने हाथ उसका फिर पकड़ा,
रोका उसे, वो मेरे सामने खड़ी थी।
मैं चेहरा देख चौक गया था,
जिसे तुम था समझा, वो तुम नही थी।

---2---

उसने देखा मुझे और फिर,
'क्या हुआ बोलिए' वो सवाल पूछी थी।
कोई और समझ लिया आपको,
माफ करना मुझे, जो गलती हुई थी।
ये कहकर बस देखता रहा,
सब कुछ वैसा ही, पर वो तुम नही थी।
मिलना था तुमसे दुबारा,
ये ख्वाइश न जाने क्यूँ अधूरी थी।
फिर मन ही मन में रोता रहा,
आखिर क्यों वो जो थी, वो तुम नही थी।
😔😔😔
---3---



Thank you Ram Kumar Prajapati, Vandana Sharma and Sudhir Chouhan. I appreciate the time you spent on it. I always welcome bright ideas from interested people like you and hope that you continue to share these ideas with me.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मैं वहीं पर खड़ा तुमको मिल जाऊँगा। डा. विष्णु सक्सेना।

मैं वहीं पर खड़ा तुमको मिल जाऊँगा जिस जगह जाओगे तुम मुझे छोड़ कर। अश्क पी लूँगा और ग़म उठा लूँगा मैं सारी यादों को सो जाऊंगा ओढ़ कर ।। जब भी बारिश की बूंदें भिगोयें तुम्हें सोच लेना की मैं रो रहा हूँ कहीं। जब भी हो जाओ बेचैन ये मानना खोल कर आँख में सो रहा हूँ कहीं। टूट कर कोई केसे बिखरता यहाँ देख लेना कोई आइना तोड़ कर। मैं वहीं पर खड़ा तुमको....... रास्ते मे कोई तुमको पत्थर मिले पूछना कैसे जिन्दा रहे आज तक। वो कहेगा ज़माने ने दी ठोकरें जाने कितने ही ताने सहे आज तक। भूल पाता नहीं उम्रभर दर्द जब कोई जाता है अपनो से मुंह मोड़ कर। मैं वहीं पर खड़ा तुमको...... मैं तो जब जब नदी के किनारे गया मेरा लहरों ने तन तर बतर कर दिया। पार हो जाऊँगा पूरी उम्मीद थी उठती लहरों ने पर मन में डर भर दिया। रेत पर बेठ कर जो बनाया था घर आ गया हूँ उसे आज फिर तोड़ कर। मैं वहीं पर खड़ा तुमको....... ~ डा. विष्णु सक्सेना ।

पीयूष मिश्रा की कुछ कविताएं। पीयूष मिश्रा।

Includes :- One Night Stand... क्या नखरा है यार... कुछ इश्क किया कुछ काम किया। कौन किसको क्या पता... अरे, जाना कहां है...? °One Night Stand... खत्म हो चुकी है जान, रात ये करार की, वो देख रोशनी ने इल्तिज़ा ये बार बार की। जो रात थी तो बात थी, जो रात ही चली गयी, तो बात भी वो रात ही के साथ ही चली गयी। तलाश भी नही रही, सवेरे मकाम की, अंधेरे के निशान की, अंधेरे के गुमान की। याद है तो बस मुझे, वो होंठ की चुभन तेरी, याद है तो बस मुझे, वो सांस की छुअन तेरी। वो सिसकियों के दौर की महक ये बची हुई, वो और, और, और की, देहक ये बची हुई। ये ठीक ही हुआ

धीरे धीरे समय निकलता जा रहा है, हाथ से रेत की तरह फिसलता जा रहा है।

धीरे धीरे समय निकलता जा रहा है, हाथ से रेत की तरह फिसलता जा रहा है, कोई न कोई याद बनाते जा रहा हूँ लिख-लिखकर इन्हें सजाते जा रहा हूँ। यादो का भी नाटक हो रहा है, कुछ यादें याद करके दुख हो रहा है, तो