सावन में जब राखी आती , बहन भाई की खुशियाँ लाती। कुमकुम का तिलक लगाती , भाई को वो मिठाई खिलाती। अटूट-प्रेम रिश्ते का वो बंधन , भाई की कलाई पर है बांधती। तोहफे में क्या लाया उसके , बहन भाई से पूछती जाती। तोहफा पाकर खुश हो जाती , मंगल कामना करती जाती। बहन की प्रार्थना राखी को , सब दुःख दर्द दूर कर जाती। ~ लोकेश शर्मा।
A room for writings.