बहुत समय बाद तुझे देखा आज,
दिल ने कहा ठहर जा थोड़ा,
और कर ले थोड़ी उस से बात।
दिमाग ने लगाया थप्पड़ तब दिल को,
और याद आ गयी सारी वो पुरानी बात।
सामने सबके आ गयी थी बात।
मतलब था कुछ और कहना मेरा,
कुछ और ही कह गयी थी बात।
हमारे बीच कोई भी आज,
उस बात ने न होने दी बात।
सोचती हूँ मैं आखिर क्यों,
उस दिन हमारी हुई थी बात।
बहुत समय बाद तुझे देखा आज,
फिर भी न हो सकी हमारी कुछ बात।
ETI
Comments
Post a Comment