मन मोहे राम बसे ,
मन तुझमें लगाऊँ कैसे
दिल मोहे गोपाल बसे ,
दिल तुझसे मिलाऊँ कैसे।
नैनो में मेरे महावीर बसे,
नैनो को तुझसे जोड़ूँ कैसे
कानों में मेरे बुद्धा बसे
ध्वनि तेरी मैं सुनू कैसे।
सपनों में मेरे ख़ुदा बसे ,
सपनें तेरे मैं देखू कैसे
आवाज़ में मेरे नानक बसे
आवाज़ तुझे मैं दूँ कैसे।
ध्यान में मेरे जीजस बसे ,
ध्यान तुझ पर लगाऊँ कैसे
आत्मा में मेरे शिव बसे
आत्मा को तुझसे मिलाऊँ कैसे।
Comments
Post a Comment