सामने न होकर भी,
सामने नज़र आयेंगे |
आज जा रहे है कॉलेज से,
कल यादो में मिलने आयेंगे |
कैसे भूल सकते है,
इन प्यारे 4 सालो को,
जाते जाते 2 लाइन उनके लिए जो कुछ खास है, मेरे लिए।
Manish Goyal
खबरों में रहता जिसका काम,
DATTA है उसका नाम।
Satyam Jain
सुर्खियों में रहती सत्यम की पढ़ाई,
और उसके होटल की कमाई।
Atul Dada
अतुल की वो ग़जब बातें,
5 मिनट में GT पहुँच जाते।
Ashok Choudhary
एक वार्डन अशोक सर,
तो एक हमारे अशोक सर।
Vikas Jain
विकास का था खौफ,
नही उलझता उससे कोई बेखौफ।
Shubham Jain
शुभम को भगवान ने बनाया कुछ और,
हमने बना दिया कुछ और।
Shivang Sharma
खड़ा कर दे कही भी तमाशा,
कुछ ऐसी है शिवांग की भाषा।
Hardeep Singh
जानकारी कूपन की रखता ताजी,
दिल से है बहुत अच्छा पाजी।
Ãíšh Mayank Mathur
Momos, fast foods का चाटक
मयंक का है कुछ अलग ही नाटक।
Himanshu Acharya
हर बार ACHARYA की अलग बोली,
न जाने कितनी बार मामियां खोली।
Naveen Sharma
सिर्फ पैसो की खेलता है घोची,
वसूली है हमारा ताऊ जी।
Aditya Keshari
इतना दूर आया है घर से,
डिप्लोमा कुछ तो सीख हमसे।
Jayesh Garg
करता रहता है मुझको मेंशन,
जयेश क्यों देता है लोगो को टेंशन।।
LHS
Comments
Post a Comment