अगर प्यार दिखा होता उसमे,
तो कई Rose मिलते उसे भी,
भर देता फूलों से घर उसका,
बेहद प्यार मिलता उसे भी।
Propose कर दिया होता अगर उसने भी,
जीवन मे उसके भर देता मिठास,
Chocolate मिलती रहती उसे भी।
बन जाता मैं खुद उसका Teddy,
और हर वक़्त होता साथ उसके ही,
कर देता जो कोई भी Promise मैं,
करता पूरा, खुशी मिलती उसे भी।
Hug ऐसे करता कि भूल जाती वो,
दुःख दर्द अपने सारे,
बाहों में आकर मेरी, सुकून मिलता उसे भी।
अगर प्यार दिखा होता उसमे,
तो हजारो kiss मिलते उसे भी,
होती valentine यह मुझे भी,
और होती valentine यह उसे भी।
Bhai meri GF nhi h... Main sakht launda hu... Par yahan mein pighal gaya yr... Kitni pyaari likhi h tune... Maine Mann mein ek GF banayi aur Fir yeh poem sunkar rone laga... ��
ReplyDeleteThanks bhai...,👍
Delete