Skip to main content

Valentines week hindi poem।अगर प्यार दिखा होता उसमे।

अगर प्यार दिखा होता उसमे,
तो कई Rose मिलते उसे भी,
भर देता फूलों से घर उसका,
बेहद प्यार मिलता उसे भी।

मैं बीता देता जिंदगी उसके साथ,
Propose कर दिया होता अगर उसने भी,
जीवन मे उसके भर देता मिठास,
Chocolate मिलती रहती उसे भी।

बन जाता मैं खुद उसका Teddy,
और हर वक़्त होता साथ उसके ही,
कर देता जो कोई भी Promise मैं,
करता पूरा, खुशी मिलती उसे भी।

Hug ऐसे करता कि भूल जाती वो,
दुःख दर्द अपने सारे,
बाहों में आकर मेरी, सुकून मिलता उसे भी।

अगर प्यार दिखा होता उसमे,
तो हजारो kiss मिलते उसे भी,
होती valentine यह मुझे भी,
और होती valentine यह उसे भी।

Comments

  1. Bhai meri GF nhi h... Main sakht launda hu... Par yahan mein pighal gaya yr... Kitni pyaari likhi h tune... Maine Mann mein ek GF banayi aur Fir yeh poem sunkar rone laga... ��

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मैं वहीं पर खड़ा तुमको मिल जाऊँगा। डा. विष्णु सक्सेना।

मैं वहीं पर खड़ा तुमको मिल जाऊँगा जिस जगह जाओगे तुम मुझे छोड़ कर। अश्क पी लूँगा और ग़म उठा लूँगा मैं सारी यादों को सो जाऊंगा ओढ़ कर ।। जब भी बारिश की बूंदें भिगोयें तुम्हें सोच लेना की मैं रो रहा हूँ कहीं। जब भी हो जाओ बेचैन ये मानना खोल कर आँख में सो रहा हूँ कहीं। टूट कर कोई केसे बिखरता यहाँ देख लेना कोई आइना तोड़ कर। मैं वहीं पर खड़ा तुमको....... रास्ते मे कोई तुमको पत्थर मिले पूछना कैसे जिन्दा रहे आज तक। वो कहेगा ज़माने ने दी ठोकरें जाने कितने ही ताने सहे आज तक। भूल पाता नहीं उम्रभर दर्द जब कोई जाता है अपनो से मुंह मोड़ कर। मैं वहीं पर खड़ा तुमको...... मैं तो जब जब नदी के किनारे गया मेरा लहरों ने तन तर बतर कर दिया। पार हो जाऊँगा पूरी उम्मीद थी उठती लहरों ने पर मन में डर भर दिया। रेत पर बेठ कर जो बनाया था घर आ गया हूँ उसे आज फिर तोड़ कर। मैं वहीं पर खड़ा तुमको....... ~ डा. विष्णु सक्सेना ।

पीयूष मिश्रा की कुछ कविताएं। पीयूष मिश्रा।

Includes :- One Night Stand... क्या नखरा है यार... कुछ इश्क किया कुछ काम किया। कौन किसको क्या पता... अरे, जाना कहां है...? °One Night Stand... खत्म हो चुकी है जान, रात ये करार की, वो देख रोशनी ने इल्तिज़ा ये बार बार की। जो रात थी तो बात थी, जो रात ही चली गयी, तो बात भी वो रात ही के साथ ही चली गयी। तलाश भी नही रही, सवेरे मकाम की, अंधेरे के निशान की, अंधेरे के गुमान की। याद है तो बस मुझे, वो होंठ की चुभन तेरी, याद है तो बस मुझे, वो सांस की छुअन तेरी। वो सिसकियों के दौर की महक ये बची हुई, वो और, और, और की, देहक ये बची हुई। ये ठीक ही हुआ...

धीरे धीरे समय निकलता जा रहा है, हाथ से रेत की तरह फिसलता जा रहा है।

धीरे धीरे समय निकलता जा रहा है, हाथ से रेत की तरह फिसलता जा रहा है, कोई न कोई याद बनाते जा रहा हूँ लिख-लिखकर इन्हें सजाते जा रहा हूँ। यादो का भी नाटक हो रहा है, कुछ यादें याद करके दुख हो रहा है, तो