किसी खास दोस्त का बहुत दिनों बाद था कॉल आया,
उसके बहन की थी शादी और मुझे खास था बुलाया,
जाते जाते इस जालिम इंजिनीरिंग ने,
मैं तो यू ही बोल देता हू
बहुत कुछ,
कुछ लोग उसे सलाह
मान कर अपनाते है, तो
कुछ लोग उसे गलत
मान कर जवाब देते है।
सलाह मानने वाले तो
बहुत ऊपर जाएंगे, और
गलत मानने वाले सीधा ऊपर।😜
Comments
Post a Comment