Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

आज कुछ लिखने की कोशिश की है मैंने। लोकेश शर्मा।

आज कुछ लिखने की कोशिश की है मैंने, अपनी हालत शब्दों में सरेआम की है मैंने। कुछ अपने आप से, कुछ कलम कागज़ से, कुछ आप से कहने की कोशिश की है मैंने। जो कभी किसी से बयां नहीं कर सका वो, लिख कर हालात खुल कर बात की है मैंने। अंदर ही अंदर बंद था किसी कैद में कब से, उस बंदी दिल की बेड़ियां आज़ाद की है मैंने। सुन सको तो सुनना, समझ सको तो समझना, यहां बहुत कुछ कहने की कोशिश की है मैंने। ~लोकेश शर्मा।

आ इन हसीन लम्हों में। Love Status।

  आ इन हसीन लम्हों में, थोड़ी-सी मिठास भर दें। थोड़ा-सा मैं तुझे चख लूं, थोड़ा-सा तू मुझे चख लें। ~लोकेश शर्मा।